नक्सल मोर्चे पर IPS अफसरों की तैनाती, 2021 बैच के 8 अधिकारियों का तबादला

IPS officers deployed on Naxal front, 8 officers of 2021 batch transferred

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 2021 बैच के आठ अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से सात अधिकारियों को सीएसपी से प्रमोट कर एडिशनल एसपी (ASP) बनाया गया है और उन्हें सीधे नक्सल मोर्चे पर तैनात किया गया है। वहीं, एएसपी ऑपरेशन के लिए नए पद भी सृजित किए गए हैं।

यह निर्णय सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत के बाद लिया गया है। इसके तहत राज्य सरकार ने नक्सल ऑपरेशन के लिए डायरेक्ट आईपीएस अधिकारियों को बस्तर के जिलों में एएसपी ऑपरेशन के रूप में नियुक्त करने का बड़ा फैसला लिया है। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता द्वारा मंगलवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

इनको मिली यहां जिम्मेदारी

  • उदित पुष्कर को जगदलपुर से दंतेवाड़ा भेजा गया है।
  • रोहित कुमार शाह को सरगुजा से सुकमा।
  • रविंद्र कुमार मीणा को कोरबा से बीजापुर।
  • अमन कुमार झा को रायपुर से बीजापुर।
  • आकाश कुमार श्रीश्रीमाल को जगदलपुर से भानुप्रतापपुर (कांकेर)।
  • अजय कुमार को रायपुर से नारायणपुर।
  • अक्षय प्रमोद को बिलासपुर से नारायणपुर।
  • आकाश कुमार शुक्ला को रायगढ़ से एएसपी एसटीएफ बघेरा (दुर्ग) भेजा गया है।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *