छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने से बच्चे की मौत, राजनांदगांव सबसे गर्म

Impact of heavy rain in Chhattisgarh, Orange alert issued in northern districts

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के साथ ही मौसम ने करवट ली है। राज्य में रविवार शाम से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। दूसरी ओर, दुर्ग में 24.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बिलासपुर से एक दुखद घटना सामने आई, जहां बिजली गिरने से 13 वर्षीय अभिषेक ध्रुव की मौत हो गई। सिरगिट्टी क्षेत्र में क्रिकेट खेलते समय बारिश शुरू हुई तो अन्य बच्चे भागकर सुरक्षित हो गए, लेकिन अभिषेक पेड़ के नीचे खड़ा रहा, जहां बिजली गिरने से उसकी जान चली गई। दो अन्य बच्चे मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिनका उपचार कर घर भेज दिया गया।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती और जांजगीर में भारी वर्षा की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में वर्षा की स्थिति

दंतेवाड़ा में 50 मिमी, बिलासपुर और कोंडागांव में 30 मिमी, अमलीपदर, धरसींवा में 20 मिमी वर्षा दर्ज हुई। अब तक जून में राज्य में औसतन 51% कम बारिश हुई है। यदि मानसून जल्द सक्रिय नहीं हुआ, तो खरीफ फसलों पर संकट गहराने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, 18-19 जून तक मानसून पूरी तरह सक्रिय हो सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *