मुख्यमंत्री आज करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, पांच भाजपा विधायक मंत्री पद के दावेदार

Chief Minister will expand the cabinet today, five BJP MLAs are contenders for ministerial posts

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा आज, 3 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। राजभवन में राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू, मुख्यमंत्री की सलाह पर नए मंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

इस मौके पर सियासी हलकों में उत्सुकता का माहौल है कि किस विधायक की किस्मत चमकेगी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के कम से कम पांच विधायक मंत्री बनने की दौड़ में हैं, लेकिन सबसे आगे नाम किशोर बर्मन का चल रहा है। किशोर बर्मन सिपाहीजला जिले के नालचर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और 2023 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।

वर्तमान में त्रिपुरा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं, जबकि संवैधानिक प्रावधान के अनुसार, कुल 12 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में एक पद खाली है, जिसे आज भरा जाएगा। माना जा रहा है कि यह विस्तार आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति और राजनीतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साहा के नेतृत्व में भाजपा और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन सरकार 8 मार्च 2023 को लगातार दूसरी बार सत्ता में आई थी। इसके बाद, टिपरा मोथा पार्टी (TMP) भी सरकार में शामिल हो गई। TMP के दो विधायक अनिमेष देबबर्मा और बृषकेतु देबबर्मा पहले ही मंत्रिमंडल में जगह पा चुके हैं। अब देखना यह है कि भाजपा नेतृत्व किसे नया मंत्री बनाकर आगे लाता है और क्या यह विस्तार राज्य की राजनीति में कोई नया संकेत देगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *