छत्तीसगढ़ में आबकारी भर्ती में गड़बड़ी पर बृजमोहन अग्रवाल का पत्र बम, कहा – युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं

Brijmohan Agrawal's letter bomb on irregularities in excise recruitment in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर तकनीकी गड़बड़ी ने हजारों युवाओं को मुश्किल में डाल दिया है। व्यापम की वेबसाइट पर आए सर्वर एरर के कारण कई उम्मीदवारों का फॉर्म सबमिट नहीं हो सका, जबकि उन्होंने समय पर परीक्षा शुल्क जमा कर दिया था।

समस्या के बाद भी व्यापम की बेरुखी

4 जून से 27 जून तक आवेदन की प्रक्रिया चली, लेकिन जिन युवाओं के फॉर्म तकनीकी कारणों से सबमिट नहीं हो पाए, उन्हें व्यापम कार्यालय से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परेशान होकर कई अभ्यर्थी रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पास पहुंचे।

बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखकर मांग की कि जिन अभ्यर्थियों ने समय पर फीस जमा की है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे युवाओं को दो दिन का अतिरिक्त मौका देकर ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म भरने का विकल्प दिया जाए।

पारदर्शिता पर फिर उठे सवाल

इस मामले ने एक बार फिर व्यापम की तकनीकी व्यवस्थाओं और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवाओं में गुस्सा और बेचैनी है। वे चाहते हैं कि इस बार इंसाफ मिले और गलती सुधार हो। अब देखना होगा कि व्यापम सांसद की चेतावनी और युवाओं की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है। क्या आवेदन का एक और मौका मिलेगा, या यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा – इसका जवाब जल्द सामने आ सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *