मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने प्रदेश का हाल

मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने प्रदेश का हाल

दिल्ली। देशभर में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और अब इसका असर लगभग हर राज्य में देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 से 10 जुलाई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लेकर ही बाहर निकलने की सलाह दी है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यह रफ्तार फिलहाल बरकरार रहेगी। मौसम विभाग ने 5-10 जुलाई के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी करते हुए बादलों के जमकर बरसने का अनुमान लगाया है। IMD के अनुमान के अनुसार 5 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने के आसार है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार द्वीप में 6 जुलाई को जोरदार बारिश और बाकी दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है।

इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी और हल्की बारिश की संभावना है। इन इलाकों में बिजली गिरने और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है। इन राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

इन राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी

उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में हवाओं के साथ चलेगी बारिश

तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चलेगा। बिजली गिरने और जलभराव की स्थिति बन सकती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *