रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘किसान, जवान, संविधान’ रैली आज: कांग्रेस तय करेगी आंदोलन की दिशा

Mallikarjun Kharge's 'Kisan, Jawan, Samvidhan' rally in Raipur today: Congress will decide the direction of the movement

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली ‘किसान, जवान, संविधान’ के मुद्दे पर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की जा रही है, जिसमें खड़गे दोपहर करीब 1:15 बजे दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचकर शामिल होंगे। इसके बाद वे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश की पॉलिटिकल कमेटी और कार्यसमिति की बैठक लेंगे। ये बैठकें करीब 3 बजे शुरू होंगी और शाम को खड़गे रायपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

रैली से एक दिन पहले, रविवार को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे और सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी इस रैली को सफल बनाने में जुटे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पायलट के साथ पीसीसी प्रमुख दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे।

सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह कार्यक्रम राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था और आम जनता की समस्याओं के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन यह तय करेगा कि पार्टी को किस दिशा में आगे बढ़ाना है। कांग्रेस की योजना है कि इस रैली और बैठकों के जरिए प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर घेरा जाए और जनता की आवाज को उठाया जाए। मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन को मजबूती मिलेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *