सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। थाना चिंतलनार इलाके में सक्रिय जगरगुंडा एरिया कमेटी के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए नक्सलियों के नाम हेमला सुक्का और तेलाम हड़मा हैं, जो तिम्मापुरम गांव के रहने वाले और माओवादी संगठन की मिलिशिया के सदस्य हैं। ये दोनों 19 जून 2025 को अपने ही गांव के मुचाकी हितेश नाम के युवक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने हितेश को लाठियों से पीटा और रस्सी से गला दबाने की कोशिश की। नक्सली उसे मरा समझकर जंगल में छोड़कर भाग गए थे।
इस घटना की रिपोर्ट पहले ही थाने में दर्ज हो चुकी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गांव और आसपास के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। घेराबंदी के दौरान दोनों नक्सलियों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में शामिल बाकी नक्सलियों की तलाश भी जारी है और इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।