सरगुजा। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में सोमवार से भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 65 से अधिक नेता शामिल हो रहे हैं। यह शिविर पूरी तरह से राजनीतिक रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और जमीनी जुड़ाव के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से मैनपाट पहुंचे। समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और सांसदों को ट्रेनिंग दी जाएगी। खास बात यह है कि प्रशिक्षण में केवल चुने हुए सांसदों और विधायकों को ही बुलाया गया है।
स्थानीय स्वाद और संस्कृति का होगा संगम
प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय व्यंजन और परंपराओं को भी प्रमुखता दी गई है। लाकड़ा फूल की चटनी, सरगुजियाई मिलेट्स और क्षेत्रीय व्यंजन नेताओं को परोसे जाएंगे। सुबह योग, दिन में प्रशिक्षण सत्र और शाम को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत का आयोजन होगा। इसके साथ ही नेता मैनपाट के तिब्बती मंदिर और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।
सरगुजा का राजनीतिक महत्व
भाजपा के इस आयोजन का मकसद सरगुजा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना है। सत्ता में आने के बाद भाजपा ने बस्तर और अब सरगुजा में बड़े आयोजन किए हैं ताकि आदिवासी क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक मौजूदगी को और सशक्त किया जा सके।
कांग्रेस का आरोप
वहीं कांग्रेस ने इस शिविर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह भाजपा का “पॉलिटिकल टूरिज्म” है और इसमें भ्रष्टाचार को छिपाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि यह शिविर संगठित भ्रष्टाचार को दबाने की सुनियोजित योजना का हिस्सा है।