मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन की बेटी रीवा किशन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में पिता-बेटी की एक तस्वीर वायरल होने के बाद से रीवा लगातार ट्रेंड कर रही हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों लोगों तक पहुंच रही हैं और वह अपने स्टाइलिश लुक से स्टार किड्स को भी कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही हैं।
रीवा किशन ने नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप से एक साल का एक्टिंग कोर्स किया है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका से भी एक्टिंग और फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की। रीवा का बॉलीवुड डेब्यू 2020 में फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से हुआ, जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा के साथ काम किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली, लेकिन रीवा की परफॉर्मेंस ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा।
रीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह लगातार अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘बेवफा’ भी काफी हिट रहा था, जिसमें वह ‘बिग बॉस 16’ फेम गौतम विज के साथ नज़र आई थीं।
रीवा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में आना उनका सपना था और वो अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर भोजपुरी सिनेमा में भी काम करने को तैयार हैं, खासकर अगर उनके पिता रवि किशन प्रोड्यूसर हों। रवि किशन के चार बच्चे हैं – रीवा, तनिष्क, इशिता और सक्षम। इनमें से रीवा फिलहाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। उनका स्टाइल, ग्लैमर और आत्मविश्वास उन्हें न केवल एक सोशल मीडिया सेंसेशन बनाता है, बल्कि उन्हें अगली पीढ़ी की एक संभावित स्टार भी बनाता है। इंडस्ट्री में कदम जमाने से पहले ही वो डिजिटल दुनिया की स्टार बन चुकी हैं।