रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रायपुर सहित 12 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। रायपुर में देर रात से हुई बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग समेत 21 जिलों में यलो और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजिम में महानदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने से कुलेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। रायगढ़ में केलो नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं।

दंतेवाड़ा में नाव पलटी
दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति लापता हो गया जबकि दूसरा चट्टान पर फंसा है। वहीं कांकेर में ग्रामीणों को पिलरों पर कूदकर नदी पार करनी पड़ रही है।
कोरबा में अफसरों ने किया रेस्क्यू
बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग में बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। कोरबा में देवप्रहरी वाटरफॉल में फंसे पांच युवाओं को रेस्क्यू किया गया। राज्य में अब तक औसतन 291.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जिसमें बलरामपुर सबसे अधिक और बेमेतरा सबसे कम वर्षा वाला जिला रहा। लगातार बारिश से बस्तर के तीरथगढ़ और चित्रकोट जैसे झरने पूरे शबाब पर हैं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।