देशभर में बारिश का कहर: इटावा में बस डूबी, हिमाचल-सिक्किम में हालात बिगड़े; MP-राजस्थान में अलर्ट

Rain wreaks havoc across the country

दिल्ली। देशभर में मानसून भारी तबाही मचा रहा है। उत्तर प्रदेश के इटावा में तेज बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया, जहां सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्राओं और स्टाफ से भरी बस 6 फीट गहरे पानी में फंस गई। बस में सवार 24 से अधिक लोगों को एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से 208 सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी-धरमपुर नेशनल हाईवे-3 भी शामिल है, जो पंजाब को लद्दाख से जोड़ता है। पिछले 9 दिनों में राज्य में बादल फटने, लैंडस्लाइड और सड़क हादसों से 46 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडी के सेराज घाटी में बादल फटने से कई घर और वाहन बह गए।

सिक्किम में दो पुल टूटे

सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में भारी बारिश के चलते युकसोम इलाके में दो पुल टूट गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश और राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एमपी के 20 जिलों और राजस्थान के 29 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। शिवपुरी का हरसी बांध ओवरफ्लो हो चुका है।

22 राज्यों में यलो अलर्ट

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार समेत 22 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 18 जिलों में 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। असम, नागपुर, गुरुग्राम और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, और रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *