अहमदाबाद। अहमदाबाद से 12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि विमान के दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच बंद हो गए थे, जिससे इंजन का थ्रस्ट खत्म हो गया। यह स्विच आमतौर पर इमरजेंसी या टेक्निकल रीसेट के लिए उपयोग होता है। वॉल स्ट्रीट जनरल और द एयर कंट्रोल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक बॉक्स डेटा में फ्यूल स्विच के मूवमेंट की जानकारी मिली है।
विंडमिल स्टार्ट प्रक्रिया की एक्सपर्ट ने
एविएशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये स्विच इतनी आसानी से नहीं दबते; पायलट ने जरूर इमरजेंसी में इन्हें इस्तेमाल किया होगा। कैप्टन राय के अनुसार, डुअल इंजन फेल होने पर EEC रीसेट प्रक्रिया की जाती है, जिसे विंडमिल स्टार्ट कहा जाता है।
AAIB ने रिपोर्ट तैयार की
हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आज आ सकती है, जिसे AAIB द्वारा तैयार किया जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट 3 महीने में आने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सभी 33 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच की गई और वे सुरक्षित पाए गए हैं। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 251 मृतकों की DNA से पहचान हो चुकी है, जिनमें से 245 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।