रायपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के भुगतान में गड़बड़ी, बंद सेल के नाम पर जारी है वेतन

रायपुर। रायपुर नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर एक नई गड़बड़ी सामने आई है। पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने अपने कार्यकाल में ‘महापौर विशेष सफाई सेल’ बनाया था।

जिसमें शहर भर से सफाई की शिकायतें दर्ज करने के लिए एक टोल फ्री नंबर (9301953294) जारी किया गया था। इस सेल में 100 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, जो शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते थे। हालांकि यह सेल अब बंद हो चुका है, लेकिन इसके कर्मचारी आज भी काम कर रहे हैं और हर महीने वेतन पा रहे हैं।

तैनाती का कोई सटीक रिकार्ड नहीं

निगम के पास इन कर्मचारियों की तैनाती का कोई सटीक रिकार्ड नहीं है। इसके साथ ही निगम मुख्यालय में 50 सफाई कर्मचारी ‘सेंट्रल गैंग’ और 80 कर्मचारी ‘वीआईपी ड्यूटी’ में तैनात हैं। इनकी ड्यूटी कहां लगती है और ये क्या काम कर रहे हैं, इसका भी कोई लेखा-जोखा निगम के पास नहीं है। इसके बावजूद इन तीनों श्रेणियों के करीब 230 कर्मचारियों को हर महीने 25 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है।

इन सभी का सफाई ठेका लंबे समय से कार्तिकेश्वर साहू के पास है, जिसे न तो कभी बदला गया और न ही कोई जांच कराई गई। इसी बीच निगम का ‘निष्ठा एप’, जिससे कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाती थी, 15 दिनों से बंद है।

बताया गया है कि एप का भुगतान नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया, जिससे शहर के वार्डों में उपस्थिति की कोई निगरानी नहीं हो पा रही है। महापौर मीनल चौबे का कहना है कि जहां भी कर्मचारियों की उपस्थिति कम मिल रही है, वहां कार्रवाई की जा रही है, और बंद हो चुके महापौर सेल के कर्मचारियों से सीमावर्ती इलाकों और मुख्य सड़कों की सफाई करवाई जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *