खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म “शिवा बुक” का भंडाफोड़ किया है, जो चर्चित “महादेव बुक” की तर्ज पर संचालित किया जा रहा था। इस नेटवर्क से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन आरोपी दुर्ग जिले के सुपेला क्षेत्र के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस को 20 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े रिकॉर्ड, 50 हजार रुपए नकद, 2.28 लाख की बैंक राशि, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और 6.62 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त हुई है।
एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि छुईखदान थाना पुलिस को ऑनलाइन सट्टे की शिकायत पर 18 जून को एक आरोपी को पकड़ा गया था। उसी से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, डुमेश श्रीवास, निकुंज पन्ना, समीर बड़ा और छत्रपाल पटेल शामिल हैं। ये आरोपी नागपुर में एक ब्रांच भी चला रहे थे।
जांच में पता चला है कि शिवा बुक उसी सर्वर पर संचालित हो रहा था, जिस पर महादेव बुक चलता है। इससे दोनों प्लेटफॉर्मों के आपसी संबंध की आशंका और मजबूत हो गई है। पुलिस ने 26 एटीएम कार्ड, 18 बैंकों की पासबुक और 14 चेक बुक भी बरामद किए हैं। अब पुलिस इस मामले में हवाला और बिटकॉइन जैसे अंतरराष्ट्रीय फंड ट्रांसफर नेटवर्क से भी कनेक्शन तलाश रही है। पुलिस का दावा है कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड दुर्ग का रहने वाला है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।