बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ केबलौदाबाजार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस विभाग में कार्यरत एक आरक्षक ने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। जिले की स्पेशल टीम ने आरक्षक हेमंत नायक को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से अब तक करीब ढाई करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी ने ठगी करने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नाम का फर्जी उपयोग किया और एक नकली ईमेल आईडी बनाकर लोगों को धोखा दिया।
जानकारी के अनुसार, हेमंत नायक ने बिजनेसमैन और बिल्डरों को निशाना बनाया। वह पहले उनके बैंक खातों की जानकारी निकालता और किसी न किसी बहाने से खाते को फ्रीज करवा देता। इसके बाद खुद को एसपी बताकर खातों को अनफ्रिज कराने के नाम पर मोटी रकम की मांग करता था। आरोपी ने इस प्रक्रिया से करोड़ों की ठगी कर डाली।
ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट का भी सहारा लिया। जब इस गंभीर धोखाधड़ी की सूचना बलौदाबाजार की स्पेशल टीम को मिली, तो टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और अंततः उसे सारंगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस ठगी में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं और साइबर सुरक्षा की चुनौतियों को फिर से उजागर कर दिया है।