बीजिंग में भीषण आग के बाद पुल ढहा, आसमान में छाया धुएं का गुबार

A bridge collapsed after a massive fire in Beijing, a cloud of smoke covered the sky

बीजिंग। बीजिंग के उत्तर-पूर्वी शून्यी जिले में मंगलवार सुबह भारी आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर चाओबाई नदी पर बना एक पुल ढह गया। आग लगने के बाद आसमान में धुएं का घना गुबार फैल गया और लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं।

बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस घटना की पुष्टि की। आयोग के अनुसार पुल पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुल को पहले ही यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। आग बुझा दी गई है, और कारणों की जांच जारी है। पुल के दोनों तरफ से यातायात पूरी तरह बंद है। लोगों को दूसरे मार्गों से जाने की सलाह दी गई है। बीजिंग प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना का इंतजार करें। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन पुल ढहने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने कहा है कि अग्निकांड के कारणों की जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *