टमाटर ओवलोड करने पर कटा चालान, किसान बोला फांसी लगा लूंगा

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक किसान के टमाटर से भरे पिकअप का 28 हजार रुपए चालान काटा गया है। यह चालान ऑनलाइन काटा गया है। इसके बाद नाराज किसान पिकअप से भरे टमाटर लेकर ही कलेक्ट्रेट पहुंच गया। उसने कहा कि, 26 हजार के तो टमाटर हैं, पहले से कर्ज में हूं, अब फांसी लगा लूंगा। दरअसल, कोंडागांव जिले के केशकाल निवासी किसान शब्बीर शाह टमाटर की खेती करते हैं। वो धमतरी के श्यामतराई स्थित कृषि उपज मंडी में टमाटर बेचने आ रहे थे। आते समय रास्ते में आरटीओ ने उन्हें रोक लिया और ओवरलोड होने की बात कही।

मौके पर छोडा़, लेकिन ऑनलाइन चालान काटा

RTO अधिकारी के रोकने पर किसान ने दोबारा गलती नहीं होने की बात कही। माफी मांगने पर आरटीओ अधिकारियों ने उसे जाने के लिए कह दिया। जैसे ही किसान सब्जी मंडी पहुंचा, तो उसके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान काटने की जानकारी मिली। आरटीओ ने किसान के वाहन का 28 हजार रुपए का चालान काट दिया। किसान शब्बीर शाह ने कहा कि, उसके वाहन में भरे टमाटर का कीमत कुल 26 हजार है। 5 हजार में गाड़ी किराए पर लेकर धमतरी आया था। पिकअप में 105 कैरेट हमेशा रखा जाता है। साथ ही एंट्री फीस भी महीने में जाती ही है। किसान की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने मुख्यालय स्तर के अधिकारियों का निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *