मुंबई में भी अमित बघेल के खिलाफ शिकायत: भगवान झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी से सिंधी समाज आक्रोशित, कार्रवाई की मांग

Raipur Crime, Spa Centre Loot, Protection Money, Rajendra Nagar Police, Political Group, ATM Fraud, Crime Branch Investigation, Raipur News, Chhattisgarh Police,

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल पर विवादित टिप्पणी को लेकर अब मुंबई में भी शिकायत दर्ज की गई है। बघेल पर भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इससे सिंधी और अग्रवाल समाज में गहरा रोष है।

महाराष्ट्र के उल्हासनगर निवासी कैलाश महेश सुखरामानी ने उल्हासनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल के खिलाफ की गई टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि अमित बघेल पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 26 अक्टूबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान बघेल ने कहा था — “अग्रसेन महाराज कौन है? चोर है या झूठा? पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं मछली वाले भगवान के बारे में।” इस बयान के बाद पूरे प्रदेश में सिंधी और अग्रवाल समाज ने कड़ा विरोध जताया और कई जिलों में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।

FIR के बाद अमित बघेल ने बयान दिया कि वे अपने शब्दों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उनका कहना था कि “FIR से पहले चर्चा क्यों नहीं की गई? हम छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर चुप नहीं बैठ सकते।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना छत्तीसगढ़ की शांति भंग करने की साजिश है।

इस विवाद के चलते रायपुर, रायगढ़, सरगुजा और अब मुंबई में भी समाज के लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *