कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की फरसगांव पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी रैकेट का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी खिलेंद्र कश्यप (26) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सेना के जवानों और आम नागरिकों को झूठे निवेश और मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद को “डाइवर्सिफाइड मल्टीनेशनल ग्रुप ऑफ बिजनेसेस” का सदस्य बताकर विदेशी होटलों, बंगलों और ब्रांडेड कपड़ों में निवेश का झांसा देता था। वह सेना के जवानों और आम लोगों को लाभ और प्रॉपर्टी का लालच देकर ठगता था। पुलिस ने आरोपी से 2 मोबाइल फोन, 1 एप्पल लैपटॉप, 1 एप्पल आईपैड, 2 एटीएम कार्ड और ₹1500 नकद बरामद किए हैं।
इन पीड़ितों ने की थी शिकायत
शिकायतकर्ता जगदीश्वर मरकाम (27), निवासी सिरसीकलार हल्दीबेड़ा ने 17 दिसंबर 2024 को आरोपी के खिलाफ ₹4,50,000 की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर अपराध क्रमांक 171/2024, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सात महीने की सतत निगरानी के बाद गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने दुबई, मलेशिया, दिल्ली और नोएडा में निगरानी रखी। अंततः 14 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे ग्राम सुलेंगा, नारायणपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।