सरकारी अस्पताल का डॉक्टर चला रहा था निजी क्लीनिक, प्रशासन ने कियाा सील

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सरकारी डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जगदलपुर के तोकापाल ब्लॉक के बड़े किलेपाल गांव में पदस्थ एक एमबीबीएस डॉक्टर सरकारी ड्यूटी छोड़कर अपने घर में निजी हॉस्पिटल चला रहा था।

डॉक्टर ने अपने ही घर को अस्पताल बना दिया था। एक बड़े कमरे में मरीजों के लिए बेड लगाए गए थे और दूसरे कमरे में दवाइयों का पूरा स्टॉक रखा गया था। डॉक्टर वहां मरीजों को देखकर दवाइयां देता और इलाज करता था, जैसे किसी हॉस्पिटल में किया जाता है। शिकायत मिलने पर तोकापाल के एसडीएम और बीएमओ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डॉक्टर के घर में बने क्लिनिक पर छापा मारा। जांच में पुष्टि हुई कि डॉक्टर ड्यूटी पर जाने की बजाय अपने घर में मरीजों का इलाज कर रहा था।

प्रशासन ने मौके पर ही क्लिनिक को सील कर दिया और इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। सरकारी डॉक्टरों को साफ निर्देश हैं कि वे ड्यूटी के दौरान किसी तरह की निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते, लेकिन इस मामले में डॉक्टर नियमों की पूरी तरह अनदेखी करता रहा। प्रशासन ने कहा है कि आगे भी ऐसी लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग अब डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच करेगा और जरूरत पड़ी तो निलंबन जैसी कार्रवाई भी हो सकती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *