नशे में धुत शिक्षक ने बाइक सवार को 4 किमी तक घसीटा, हिट एंड रन का वीडियो वायरल; दो लोग गंभीर घायल

Gujarat Hit and Run, Halol-Shamlaji Highway, Drunk Teacher, Mahisagar Accident, Viral Video, Bike Accident, Dineshbhai Sarel, Sunil Machhar, Bakor Police, Vadodara Teacher, Road Accident,

दिल्ली। गुजरात के महिसागर जिले में हिट एंड रन का एक भयावह मामला सामने आया है। हलोल-शामलाजी हाईवे पर एक शराबी शिक्षक ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटता चला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और सवार व्यक्ति कार के नीचे फंस गए। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी और नशे की हालत में उसे आगे बढ़ाता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। इस बीच कई लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है।

सूचना मिलते ही बाकोर पुलिस ने घेराबंदी कर कार चालक को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम मनीष पटेल है, जो लुनावाड़ा तालुका का निवासी और वडोदरा में शिक्षक है। उसके साथ कार में मौजूद मेहुल पटेल नामक व्यक्ति भी शराब के नशे में था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय दिनेशभाई वरगीभाई सारेल और 18 वर्षीय सुनील मच्छर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को क्रमशः लुनावाड़ा और गोधरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शराबी शिक्षक पर हिट एंड रन, लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *