ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गुरुवार रात एक शादी के रिसेप्शन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घोड़बंदर रोड स्थित ओवाला इलाके में बने ‘द ब्लू रूफ क्लब’ बैंक्वेट हॉल परिसर में आतिशबाजी के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। उस समय हॉल में शादी का रिसेप्शन चल रहा था और करीब एक हजार से अधिक मेहमान मौजूद थे। आग की लपटें और धुआं फैलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन ताडवी ने बताया कि लॉन में एक केबिन के बाहर रखे मंडप की सजावट सामग्री में आग लगी, जिसने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर आतिशबाजी को इसकी वजह माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

