चलती ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान

कवर्धा। कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागमोरी घाट में लोहा लेकर जा रहे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे देखकर चालक और कंडक्टर दोनों ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई है। घाट में आगजनी से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित हो गया है। जिससे सडक़ में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि लगभग 11 बजे ट्रक रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था, ट्रक चिल्फी घाट में आधा घाट पार कर चुका था, तभी अचानक ट्रक के केबिन से आग की लपटे निकलने लगी। चालक ट्रक को सडक़ किनारे करने का प्रयास किया। लेकिन आग इतना तेजी से फैली कि ड्राइवर-कंडक्टर को ट्रक छोडक़र भागना पड़ा।

घाट में आगजनी के कारण रास्ता बंद हो गया हो, पुलिस दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया है, ताकि कोई अनहोनी ना हो, जिसके कारण सडक़ मे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। आगजनी की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर और उनकी टीम घटनास्थल पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी, घटना स्थल सडक़ सकरा होने के कारण अन्य वाहनों में भी आग फैलने का खतरा को देख कर सभी वाहनों को रोक दिया गया है, और आग घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *