श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के राजबाग इलाके में स्थित मुस्लिम पब्लिक स्कूल में भीषण आग लग गई। स्कूल में अचानक आग की घटना से स्कूली छात्र के साथ वहां मौजूद टीचर्स दहशत में आग गए और चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व अधिकारियों ने छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना घटी, स्कूल के अंदर 500 छात्र मौजूद थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएस की टीमें स्कूल के बाहर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में स्कूल की बिल्डिंग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।