बिलासपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाके में आग से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार की देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके में फैक्ट्री के पास धुओं का गुबार और आग की लपटें देख घबराए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद दो दमकल की मदद से आग को काबू में किया गया। आशंका है कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

सिटी कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मोहल्ला मसानगंज स्थित सरजू बगीचा के पास रिहायशी इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि रात करीब 2.30 बजे गार्ड ने फैक्ट्री में आग की लपटों के साथ धुओं का गुबार उठते देखा। उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को दी। लेकिन, जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था।

धू-धूकर जलने लगे प्लास्टिक का कचरा

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आग लगी थी, वहां प्लास्टिक का कचरा फैला था। अचानक आग के साथ धुआं उठते दिखा। शुरूआत में लोगों को लगा कि कचरे के ढेर में आग लगी है। लेकिन, देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और आसमान धुआं-धुआं हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने नगर सेना के आपदा प्रबंधन दल को सूचना दी। जिसके बाद दो दमकल मौके पर भेजा गया।

एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

रिहायशी इलाके में आग लगने की सूचना पर दमकल को पहुंचने में देर लगी। दरअसल, गली संकरी और कम चौड़ी होने के कारण दमकल को घूमाकर मौके पर ले जाना पड़ा। जब तक दमकल पहुंची, तब तक आग उग्र हो गई थी। दमकल कर्मियों ने तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया और पानी की बौछारें मारकर आग को बुझाने की कोशिश की। इस दौरान करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

पास ही है पटाखा गोदाम, टल गया बड़ा हादसा

जिस जगह पर प्लास्टिक फैक्ट्री है, वहीं पर पटाखा गोदाम भी है। इसके साथ ही आसपास रिहायशी इलाका भी है। जिसके कारण आग फैलने की आशंका थी। आग अगर पटाखा गोदाम तक पहुंचता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, दमकल कर्मियों ने पहले फैलते हुए आग को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद आग को पूरी तरह से काबू में किया गया। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *