रायपुर में किंग द ढाबा के सामने चाकूबाजी, लूट का विरोध करने पर युवक की मौत

Raipur murder, knife attack Raipur, King The Dhaba incident, Kharora police station, robbery attempt, youth stabbed to death, KTM bike criminals, Chhattisgarh crime news,

रायपुर। राजधानी से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना खरोरा–रायपुर मेन रोड पर ग्राम बरौंडा के पास स्थित किंग द ढाबा एंड रेस्टोरेंट के सामने हुई। अज्ञात तीन बदमाशों ने लूट की नीयत से युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे ऑरेंज रंग की KTM मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक खरोरा की ओर से आए और ढाबे के सामने रुके। उन्होंने पहले बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान अचानक बदमाशों ने चाकू निकालकर ढाबे के बाहर बैठे युवक से लूटपाट शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों ने शिवकुमार साहू का मोबाइल फोन छीन लिया।

मोबाइल छीने जाने का विरोध करना शिवकुमार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए सीने में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल शिवकुमार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ढाबे और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि मृतक शिवकुमार साहू अपने 11 दोस्तों के साथ किंग द ढाबा में खाना खाने और पार्टी करने आया था। शिवकुमार और उसके साथी सिलतरा स्थित आबकारी वेयरहाउस में कार्यरत थे। घटना के समय शिवकुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ ढाबे के बाहर बैठा हुआ था, तभी बदमाशों ने उसे निशाना बना लिया।

हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम, एसीसीयू प्रभारी सचिन सिंह समेत क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *