एजेंसी। हांगकांग के ताई पो क्षेत्र में स्थित एक बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बुधवार को भयानक आग लग गई। ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंगों में तेजी से फैलती आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। इस हादसे में 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी इमारतों में फंसे हुए हैं। यह जानकारी शहर की फायर सर्विस ने दी।

अधिकारियों के मुताबिक, नौ लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि बाद में अस्पताल ले जाए गए चार अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया। जैसे-जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ा, मृतकों की संख्या और बढ़ती गई। कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। करीब 700 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी आश्रय स्थल में भेजा गया है।
रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह विशाल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स आठ ब्लॉकों में फैला हुआ था, जिसमें लगभग 2,000 अपार्टमेंट और करीब 4,800 लोग रहते थे। आग की लपटें और घना धुआं तेजी से बांस के मचान और बाहर लगाए गए कंस्ट्रक्शन नेट पर फैल गया, जिससे आग की गति और बढ़ गई।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि कई इमारतें एक साथ जल रही थीं। रात के समय कई अपार्टमेंट की खिड़कियों से आग की लपटें और धुआं तेज़ी से उठता दिखाई दे रहा था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ऊंचाई वाले हिस्सों पर ट्रकों से पानी डालकर आग बुझाने में जुटे रहे।
फायर सर्विस ने बताया कि आग दोपहर में लगी थी और स्थिति बिगड़ने पर इसे लेवल-5 अलार्म तक बढ़ा दिया गया—यह हांगकांग में आग की गंभीरता का सबसे ऊंचा स्तर है। दमकल विभाग ने मौके पर 128 फायर ट्रक और 57 एम्बुलेंस भेजीं। विभाग के डायरेक्टर एंडी येंग ने बताया कि मृतकों में एक फायरफाइटर भी शामिल है, जबकि एक अन्य हीट एग्जॉशन से पीड़ित है।
ताई पो, हांगकांग के उत्तरी हिस्से का महत्वपूर्ण इलाका है, जो शेनझेन बॉर्डर के बेहद करीब है। हांगकांग में बिल्डिंग निर्माण के दौरान बांस की मचान का उपयोग आम है, हालांकि सुरक्षा चिंताओं के चलते सरकार इसे धीरे-धीरे सार्वजनिक परियोजनाओं से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।

