गांधी परिवार के समाधियों की करीब बनेगा पूर्व पीएम का स्मारक

दिल्ली। पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए जमीन आवंटन का काम करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए डॉ. सिंह के परिवार को कुछ जगहें सुझाई हैं। इन जगह का मुआयना पूर्व में अफसरों ने किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के करीबियों का दावा है, कि जगह का चुनाव होते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री की समाधी गांधी-नेहरू परिवार की समाधियों के नजदीक ही बन सकती है। स्मारक के लिए डेढ़ एकड़ जमीन दी जाएगी।

ट्रस्ट बनेगा और फिर शुरू होगी प्रक्रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ. सिंह का समाधी स्थल बनाने से पहले ट्रस्ट बनाया जाएगा। ट्रस्ट बनेगा और जब उसके माध्यम से आवेदन किया जाएगा, तब जमीन अलॉट होगी। सिंह परिवार के करीबीयों के अनुसार ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने और उसका नाम निर्धारण करने की तैयारी की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *