एयरपोर्ट पर विदेशी पर्यटक के बैग में मिले दुर्लभ सिलवरी गिबन, एक मृत मिला

Mumbai Airport, Customs Department, Silvery Gibbon, Wildlife Trafficking, Bangkok, Malaysia, Foreign Tourist, Endangered Species, IUCN, Wildlife Protection Act 1972, Customs Act 1962, Rare Monkey, Indonesia, Java Island, Animal Smuggling, Airport Seizure, Wildlife Crime, Forest Department,

मुंबई। कस्टम विभाग ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी पर्यटक के बैग से दो दुर्लभ सिलवरी गिबन (लंगूर की प्रजाति) बरामद किए हैं। ये गिबन बैंकॉक से भारत लाए जा रहे थे। कस्टम अधिकारियों ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

जांच में सामने आया कि आरोपी पहले मलेशिया गया था, फिर वहां से बैंकॉक पहुंचा। बैंकॉक में एक तस्करी सिंडिकेट के सदस्य ने उसे यह बैग सौंपा था जिसे भारत में किसी को पहुंचाना था। एयरपोर्ट पर संदिग्ध हरकत के बाद जब उसके सामान की जांच की गई तो ट्रॉली बैग के अंदर टोकरी में दो सिलवरी गिबन छिपे मिले—एक लगभग दो महीने का था और दूसरा चार महीने का। इनमें से एक गिबन की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा जीवित पाया गया।

कस्टम विभाग ने इस मामले में आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत गिरफ्तार किया है। जीवित गिबन को वन विभाग की देखरेख में भेज दिया गया है, जबकि मृत गिबन का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सिलवरी गिबन दक्षिण-पूर्व एशिया, विशेषकर इंडोनेशिया के जावा द्वीप में पाया जाने वाला दुर्लभ वानर है। इसकी पहचान इसके चांदी जैसे फर, लंबी भुजाओं और नीली-भूरी आंखों से होती है। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने इसे “लुप्तप्राय प्रजाति” घोषित किया है, क्योंकि इसकी संख्या दुनिया भर में 2,500 से भी कम रह गई है। इस घटना ने वन्यजीव तस्करी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *