दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक प्रमुख सड़क का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव पेश किया है।
यह कदम राज्य में आयोजित होने वाले बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ से पहले वैश्विक ध्यान आकर्षित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। माना जा रहा है कि अमेरिका के बाहर किसी मौजूदा राष्ट्रपति के सम्मान में सड़क का नामकरण करने का यह दुनिया में पहला मौका होगा।
राज्य सरकार के अनुसार, हैदराबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क को ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ नाम दिया जाएगा। यह पहल केवल राजनीतिक हस्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन अंतरराष्ट्रीय बिजनेस और टेक दिग्गजों को भी सम्मानित करने का प्रयास है जिन्होंने हैदराबाद को विश्वस्तरीय तकनीकी हब के रूप में स्थापित करने में अहम योगदान दिया है।
इसी क्रम में एक अन्य मुख्य सड़क का नाम ‘गूगल स्ट्रीट’ रखा जाएगा। साथ ही ‘माइक्रोसॉफ्ट रोड’ और ‘विप्रो जंक्शन’ जैसे नामों पर भी विचार जारी है। टेक्नोलॉजी सेक्टर को सम्मान देने के साथ-साथ उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। रवीरियाला में नेहरू आउटर रिंग रोड से प्रस्तावित फ्यूचर सिटी को जोड़ने वाली 100 मीटर की ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम पद्म भूषण रतन टाटा के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। यहां का इंटरचेंज पहले ही ‘टाटा इंटरचेंज’ नाम से जाना जाता है।
बीजेपी ने किया विरोध
तेलंगाना सरकार के इस निर्णय की भाजपा ने आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बंडी संजय कुमार ने कहा कि यदि सरकार नाम बदलने के लिए इतनी उत्सुक है, तो हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ कर देना चाहिए। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ट्रेंड में आने वाली चीज़ों के नाम पर ही स्थानों का नामकरण कर रहे हैं, जबकि जनता की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

