राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कमर कस ली है। पिछले 6 सालों में जहां खेल विभाग की सुस्ती से सब परेशान थे। वहीं, अब खिलाडियों की बेहतरी के लिए लगातार बड़ी घोषणाएं की जा रही है। पिछले दिनों ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया ने कहा कि राज्य में 2028 तक हम नेशनल गेम्स कराएंगे। जिसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की तैयारी विभागीय स्तर पर की जा रही है।
दूसरी ओर खेल विभाग ने भी तीरंदाजी, हॉकी और फुटबॉल की आवासीय अकादमी शुरू कर खेल को नई दिशा दी है। एसे में खेल संघ और विभाग मिलकर खेल को बेहतर बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में विभाग ने रायपुर को स्पोर्ट्स हब में तब्दिल करने के लिए 79 करोड़ रुपए का बजट मांगा है। जिससे रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्पोर्ट्स इफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा सके।
इसके तहत रायपुर में इंटरनेशनल बैडमिंटन स्टेडियम से लेकर कई बड़े इफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होंगे। खेल संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि बैडमिंटन अकादमी के लिए जगह तलाश कर ली गई है। उसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पुराने स्टेडियम को दुरुस्त करने के लिए भी बजट लिया गया है।