रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज कॉलेज की एक छात्रा ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं। छात्रा ने रामानुजगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद ABVP ने प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शिकायत के अनुसार 12 अगस्त 2024 को दोपहर करीब 3.30 बजे छात्रा अपनी सहेली के साथ प्राचार्य कक्ष में एक आवेदन लेकर पहुंची थी। छात्रा का आरोप है कि वह प्रभारी प्राचार्य का हस्ताक्षर आवेदन पर लेने के लिए प्राचार्य से निवेदन कर रही थी, तब प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामभजन सोनवानी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
गंदे इशारे कर घर बुलाने का आरोप
छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य ने उसे गंदे इशारों में घर आने को कहा और आवेदन की बजाय उसे ही घूरते हुए कहा कि वह उसका काम तभी करेगा, जब वह घर आएगी। इस घटना के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है और अब वह महाविद्यालय जाने से डर रही है। मामले में रामानुजगंज पुलिस ने डॉ.रामभजन सोनवानी के खिलाफ धारा 75 (3) ,79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।