देखते ही देखते नाले में बह गई स्विफ्ट कार, 3 लोगों ने जैसे-तैसे बचाई अपनी जान

सारंगढ़–बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्विफ्ट कार तेज बहाव में नाले में बह गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोगों ने समय रहते पानी में कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नाले और नदियां उफान पर हैं। बुधवार को बरमकेला क्षेत्र के विक्रमपाली के पास किकारी नाला पार करने की कोशिश में उड़ीसा नंबर की स्विफ्ट कार तेज बहाव में फंस गई। अचानक कार बेकाबू होकर पानी की धार में बहने लगी। देखते ही देखते कार नाले के बीच पहुंचकर नदी में समा गई।

इस दौरान कार सवार तीनों लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने बताया कि अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि चालक ने भारी लापरवाही करते हुए पुल पर बहते पानी को पार करने की कोशिश की। स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों को चेतावनी दे रहा है कि उफनते नालों और पुलों को पार न करें। इसके बावजूद लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी। फिलहाल यह हादसा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *