छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शिक्षक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें टीचर नशे की हालत में स्कूल परिसर के अंदर बच्चों से बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है। एक और वीडियो में वह स्कूल कैंपस में मध्यान्ह भोजन के लिए बने शेड के नीचे गिरा पड़ा दिखाई दिया। शिक्षक के इस कृत्य के बाद कलेक्टर ने डीपीआई को निलंबन के लिए अनुशंसा पत्र भेजा है।
वीडियो में भंवरपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शिक्षक शौकत अली व्याख्याता (एलबी) हिन्दी दिखाई दे रहा है। जो शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में पहुंचा था, जो भी बातें वीडियो में है वह सही पाई गई है। यह वायरल वीडियो 22 अक्टूबर का बताया जा रहा है। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और तत्काल टीचर का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।