दिल्ली। राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मौजमाबाद इलाके के सावरदा पुलिया के पास एक कार ने गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में रखे सिलेंडरों में धमाका हो गया और आग तेजी से फैल गई। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार, ट्रक में एलपीजी गैस सिलेंडर भरे हुए थे, जिससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया था। आग लगते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य में मदद करने लगे।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल वाहन के ड्राइवर की पहचान की जा रही है, जबकि ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और प्रशासन ने हाईवे पर यातायात बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पीछे से आ रही गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ब्रेक फेल होने के कारण उसने ट्रक को टक्कर मार दी।