मुंबई। मुंबई में सड़क किनारे खेल रहे चार साल के बच्चे को 19 वर्षीय कार सवार युवक ने रौंद या। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को करीब 5 बजे हुई है, जब बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। बच्चे का नाम पुलिस द्वारा आरुष किनवाड़े बताया जा रहा है।
कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम भूषण संदीप गोले है। वह विले पार्ले का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भूषण संदीप गोले को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है। वह नशे में कार चला रहा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। बच्चे की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही जानकारी दी जाएगी।