उबलती कढ़ाई में गिरा युवक, मौत

A young man fell into a boiling pan and died

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिद खुर्द में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक युवक की उबलती कढ़ाई में गिरकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब युवक अपने पड़ोसी के घर शादी समारोह में खाना परोसने के लिए गए थे।

घटना के अनुसार, दिनेश सेन (45 वर्ष), जो कि सेलून में काम करते थे, 15 अप्रैल को अपने पड़ोसी के घर शादी के मौके पर खाना परोसने में मदद कर रहे थे। इस दौरान वह रसोई की ओर चावल लाने गए थे, जहां चूल्हे के भट्टे पर उबलता पानी कढ़ाई में था। अचानक कारपेट पर फिसलने से दिनेश कढ़ाई में गिर गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर के निचले हिस्से में गंभीर जलन हो गई।

उनके साथी तुरंत दिनेश को धमतरी के निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रायपुर रिफर कर दिया गया। रायपुर में इलाज के 11-12 दिन बाद, 23 अप्रैल को वह घर लौट आए। लेकिन 24 अप्रैल को उन्हें जिला अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। अंततः, 29 अप्रैल को इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया है। अब, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *