कार सवार युवक ने पांच लोगाें को मारी टक्कर, वीडियो वायल….

कैथल। हरियाणा के कैथल में गाड़ी सीख रहे युवक ने पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में युवको को चोट आई है। राहगीरों ने कार सवारों की गाड़ी रुकवाई और उन्हें पकड़ा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

युवकों को कुचलने की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। - Dainik Bhaskar

हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैथल की अनाज मंडी में शनिवार दोपहर 2:50 बजे 5 युवक चीका की अनाज मंडी में दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठे थे। तभी सफेद रंग की कार आई और पांचों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुर्सियां टूट गईं। तीन लोग मौके पर ही गिर गए।

इसके बाद तीनों खुद से उठे और साइड हुए। 2 लोगों को कार घसीटते हुए ले गई। एक व्यक्ति कार के बोनट पर उछल रहा था, जबकि दूसरे को कार घसीट रही थी। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े-दौड़े आए। उन्होंने घायलों को संभाला। तभी कार से 2 युवक नीचे उतरे। एक युवक घायल को संभालने लगा। तभी वहां आए लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया। लोगों के मुताबिक, युवक अनाज मंडी में कार चलाना सीख रहा था। इसी दौरान युवक का पैर ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया, और हादसा हो गया। 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *