गरियाबंद। गरियाबंद जिले के अमली पदर क्षेत्र के ककाड़ी माल गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो मछली पकड़ने के लिए नदी गया था। स्थानीय लोगों ने उसका शव नदी किनारे पाया, और उसके शरीर पर मछली पकड़ने की जाली लिपटी हुई थी।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जितेंद्र के पास एक झोले में कुछ मछलियां थीं, और मछली पकड़ने के जाल में एक मृत सांप भी फंसा हुआ मिला। जिस गड्ढे में जितेंद्र मछली पकड़ रहा था, उसकी गहराई बहुत कम बताई जा रही है, जिससे डूबकर मरने की संभावना पर संदेह पैदा हो रहा है।
यह घटना पिछले 24 घंटों में दूसरी संदिग्ध मौत है। कल ही स्वास्थ्यकर्मी रावते की संदिग्ध मौत हुई थी, और अब जितेंद्र की मौत से गांव में भय और चिंता का माहौल बन गया है। ग्रामीण इस मामले की गहरी जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है, और प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस की जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।