छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने मेड इन हरियाणा की शराब जब्त की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो कुरियर के जरिए अवैध रूप से शराब रायपुर मंगवाता था। आरोपी जब दोपहिया वाहन पर इसे बेचने निकला तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, मंगलवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी ब्रिज स्थित लोटस शोरूम के पास एक युवक खड़ा है। बाइक में हरियाणा निर्मित शराब रखी है। वह इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।
कई कंपनियों की अंग्रेजी शराब मिली
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की। उसने अपना नाम सागर मंधानी उर्फ गोलू निवासी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कई कंपनियों की अंग्रेजी शराब रखी मिली।
कुरियर से मंगवाता था शराब
आरोपी हरियाणा से कई कंपनियों की अंग्रेजी शराब कुरियर के जरिए मंगवाता था, वह सभी पार्सल बंद थर्माकोल के डिब्बे में मंगवाता था, जिसे वह अपने घर में रखता था। वह अपनी एक्टिवा गाड़ी पर सवार होकर मांग के अनुसार एक-एक करके पार्सल बेचता था। आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।