नींव की खुदाई के दौरान हादसा: कच्चे मकान की दीवार ढही, दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत

Durg accident, wall collapse, house foundation digging, labourers death, Hiretara village, Dhammadha police, mud house wall, construction accident, worker fatality,

दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम हीरेतरा में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण गुरुदेव चंदेल के मकान निर्माण के लिए श्रमिक नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान पास स्थित कच्चे मकान की कमजोर दीवार अचानक भरभराकर ढह गई और दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

पुलिस ने बताया कि गुरुदेव चंदेल ने नींव खोदने के लिए ग्राम पेन्ड्रावन निवासी श्रमिक कमल नारायण ठाकुर, ईश्वरी गायकवाड़, पोषण डांगे और दुर्गेश ठाकुर—को बुलाया था। चारों ने सुबह करीब 9 बजे काम शुरू किया और लगभग एक घंटे में 2 से 3 फीट गहरी खुदाई कर ली। जहां खुदाई हो रही थी, उसके ठीक बगल में कच्ची मिट्टी की दीवार वाला एक पुराना मकान मौजूद था। खुदाई से नीचे की मिट्टी ढीली होने के कारण अचानक दीवार का बड़ा हिस्सा ढह गया।

हादसे में 25 वर्षीय कमल नारायण ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 35 वर्षीय ईश्वरी गायकवाड़ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के समय पोषण डांगे और दुर्गेश ठाकुर कुछ दूरी पर काम कर रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलने के बाद धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि कमजोर और बिना सपोर्ट की दीवार नींव की खुदाई के दौरान संतुलन खो बैठी, जिसके चलते यह दुखद दुर्घटना हुई। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *