IT रेड में मिले करोड़ो का हिसाब, अफसरों की जांच जारी

आयकर छापा, CA छापेमारी, SECL घोटाला, फर्जी दस्तावेज, आयकर विभाग कार्रवाई, चिरमिरी, Income Tax raid, CA raid, SECL scam, fake documents, Income Tax department action, Chirmiri,

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया और कोरबा जिले में आयकर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और कटघोरा में तीन आयकर सलाहकारों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों रुपये के फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जिन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) के यहां दबिश दी गई है, उनमें प्रदीप कुमार चक्रधारी, महेन्द्र कुमार गुप्ता और बीडी दीवान शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि ये तीनों सीए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें झूठा आयकर रिफंड दिलवा रहे थे। वे बोगस इन्वेस्टमेंट और फर्जी खर्च दिखाकर टैक्स कटौती (Deduction Claim) का फायदा दिलाते थे और बदले में कमीशन वसूलते थे।

30 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी

सोमवार सुबह 30 सदस्यीय आयकर टीम ने एक साथ तीनों शहरों में कार्रवाई की। तलाशी के दौरान लाखों रुपये की बोगस बिलिंग, फर्जी इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य जालसाजी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये फर्जीवाड़ा काफी समय से चल रहा था।

लंबे समय से चल रहा था घोटाला

तीनों सीए पिछले कुछ वर्षों से SECL कर्मचारियों को अधिक रिफंड दिलाने के नाम पर गलत दस्तावेज तैयार कर रहे थे। इससे सरकार को कर राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल विभाग ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *