बिलासपुर। चार महीने के इंतजार के बाद अब अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) एक नवंबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुलने जा रहा है। प्रबंधन ने सड़क मरम्मत, सफाई और ठहरने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया गया है कि अब तक 25 से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं, जो इस रिजर्व की लोकप्रियता को दर्शाती हैं।
हर साल की तरह इस बार भी रिजर्व को एक जुलाई से बंद किया गया था। बरसात के मौसम में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देश पर यह क्षेत्र बंद रखा जाता है, क्योंकि इस दौरान मार्ग खराब हो जाते हैं और यह वन्य जीवों के प्रजनन का समय होता है। अब 31 अक्टूबर तक की बंदी के बाद, 1 नवंबर से यह फिर से सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार होगा।
इस बार प्रबंधन ने भ्रमण मार्गों की मरम्मत और रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया है। सफारी के लिए वाहन किराया भी तय कर दिया गया है — जिप्सी 3500 रुपये, योद्धा वाहन 5500 रुपये, और बस 7500 रुपये प्रति ट्रिप रहेगा।
पर्यटकों के लिए सफारी तीन चरणों में कराई जाएगी —
- सुबह 6 से 9 बजे तक
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
- दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
वाहनों की कमी न हो, इसके लिए प्रबंधन ने पांच नए “योद्धा” वाहन खरीदे हैं, जो रणथंभौर में मॉडिफाई किए जा रहे हैं और जल्द एटीआर में तैनात होंगे। इसके अलावा, शिवतराई स्थित बैगा रिसॉर्ट में 14 कमरों की व्यवस्था है, जहां पर्यटक ठहर सकते हैं।
इनकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने वाला है, जहां जंगल, वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।


 
                     
                    