मवेशी तस्करो की तलाश में SP ने 125 जवानो के साथ गांव में मारा छापा 7 तस्कर गिरफ्तार

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की अंतर्राजीय सीमा पर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र में स्थित साईं टांगरटोली में जशपुर पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार की तड़के 4 बजे एसपी शशि मोहन सिंह और एएसपी अनिल सोनी के नेतृत्व में 125 पुलिस के जवान साईंटांगर टोली गाँव को पूरी तरह से घेर लिया और मवेशी तस्करो की तलाशी के लिए अभियान चलाया।

एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मवेशी तस्करी के विरुद्ध आपरेशन शंखनाद के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान अब तक 7 मवेशी तस्करो को गिरफ्तार किया जा चूका है। इसके साथ ही 14 वाहन जब्त करते हुए 39 मवेशियों को संरक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अंतराज्यी सीमा पर स्थित साईंटांगर टोली,मवेशी तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। पहली बार पुलिस प्रशासन ने इस बड़े पैमाने में इस गाँव में कार्रवाई की है। एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस की टीम दंगा विरोधी साजो समान से लैस थी।

टायर किलर का प्रयोग

तस्करो पर नकेल कसने के लिए जशपुर पुलिस टायर किलर का प्रयोग कर रही है। एसपी का कहना है कि पिकप में मवेशी तस्करी के दौरान तस्कर वाहन को 120 से अधिक की स्पीड में वाहन चलाते है। इस दौरान वाहन को रोकना या उसका पीछा करना जोखिम भरा होता है। नाकाबंदी और बेरियर को तोड़ने से भी तस्कर नहीं झिझकते हैँ। इसलिए नाकबंदी के दौरान सड़क पर लोहे का काँटा लगा हुआ सरिया सड़क पर रख देते हैँ। जैसे ही कोई वाहन पुलिस की अनुमति के बिना नाका बंदी तोड़ कर भागने का प्रयास करता है,लोहे के कांटे में उलझ कर टायर पंक्चर हो जाता है और तस्कर पुलिस के हठे चढ़ जाते हैँ। जिले के दूल्दुला थाना में पुलिस ने पकड़े गए मवेशी तस्करो का जुलुस निकाल कर मवेशी तस्करी करना पाप है का नारा भी लगवाई थी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *