करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिले अभिनेता से नेता बने विजय

Vijay, Tamil actor, TVK, Karur stampede, Mamallapuram meeting, Tamilga Vetri Kazhagam, 41 deaths, compensation, 20 lakh relief, Tamil Nadu politics, victim families, closed-door meeting, Diwali assistance, Vijay rally,

दिल्ली। तमिल अभिनेता से नेता बने और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय सोमवार को ममल्लापुरम के एक प्राइवेट होटल में करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। यह बैठक हादसे के ठीक एक महीने बाद आयोजित की जा रही है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी। विजय से मिलने के लिए 200 से अधिक लोग पहुंचे हैं, जिनमें 37 मृतकों के परिवार और कुछ घायल शामिल हैं। हर परिवार से चार से पांच सदस्य आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, विजय हर परिवार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सांत्वना दे रहे हैं।

यह मुलाकात एक बंद कमरे में हो रही है, जहां सिर्फ टीवीके के पदाधिकारियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। हालांकि, पीड़ितों के परिवारों को चेन्नई बुलाने के इस कदम की आलोचना भी हो रही है। कई लोगों का कहना है कि विजय को खुद करूर जाकर परिवारों से मिलना चाहिए था, जहां हादसा हुआ था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विजय करूर जाने वाले थे, लेकिन व्यवस्थागत कारणों से कार्यक्रम को ममल्लापुरम में आयोजित किया गया।

दिवाली से पहले टीवीके ने करूर रैली में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। 27 सितंबर को करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब विजय की यह मुलाकात हादसे से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना और समर्थन का प्रतीक मानी जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *