अदाणी और PGTI करेंगे ‘अदाणी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप’ की शुरुआत

अहमदाबाद। अदाणी ग्रुप भारत में प्रोफेशनल गोल्फ की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। ग्रुप ने ‘अदाणी इनविटेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2025’ के आयोजन की घोषणा की है, जिसे प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा। यह PGTI द्वारा आयोजित होने वाली भारत में पुरुषों के प्रोफेशनल गोल्फ की आधिकारिक प्रतियोगिता है।

इस आयोजन का उद्देश्य गोल्फ को भारत में एक मुख्यधारा खेल के रूप में स्थापित करना, और भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर चैंपियन बनाने के लिए उन्हें आवश्यक अवसर प्रदान करना है। पहला टूर्नामेंट 1-4 अप्रैल 2025 तक जयपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा, जिसमें 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार राशि रखी गई है। यह PGTI का 11 साल बाद इस स्थल पर वापसी होगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अदाणी ने कहा,

“हम क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव जी और PGTI के साथ मिलकर भारतीय गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर चैंपियन बनाना है। हम गोल्फ की पहुंच को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” PGTI के अध्यक्ष कपिल देव ने अदाणी ग्रुप का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस साझेदारी से भारतीय गोल्फ को और बढ़ावा मिलेगा और भविष्य में कई और चैंपियन गोल्फ खिलाड़ी दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करेंगे।

PGTI के सीईओ अमनदीप जोहल ने कहा, “अदाणी ग्रुप का साथ इस टूर्नामेंट को और ऊंचाई देगा। हमें उम्मीद है कि शानदार पुरस्कार राशि और उच्च गुणवत्ता वाले खेल से यह टूर्नामेंट गोल्फ प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव बनेगा।”

इसके अलावा, 29 मार्च 2025 को अहमदाबाद के बेल्वेडियर गोल्फ एंड कंट्री क्लब में एक प्री-टूर्नामेंट इवेंट आयोजित होगा, जिसमें PGTI के पांच प्रमुख प्रोफेशनल्स बच्चों को गोल्फ की ट्रेनिंग देंगे। यह पहल अदाणी ग्रुप और PGTI की गोल्फ प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की साझा सोच का हिस्सा है और भारतीय गोल्फ के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *