अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा वाहन जब्त

Administration takes big action against illegal sand mining, 1 chain mountain machine and 3 Hiva vehicles seized

आरंग। महानदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को ग्राम कागदेही में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

इस कार्यवाही के तहत आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने 1 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाइवा वाहनों को जब्त किया।

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसरा  ग्राम कागदेही में रेत का अवैध परिवहन महासमुंद जिले से किया जा रहा था, जहां रैम बनाकर रेत की अवैध निकासी की जा रही थी। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार गजानंद सिदार, खनिज विभाग के सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा, वीरेंद्र बेलचंदन, जितेंद्र केशरवानी, जितेंद्र वर्मा, लुकेश वर्मा और छबि साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *