दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर शहजाद ने कहा कि मिथुन माफी मांग लें, वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी, लॉरेंस का करीबी है। उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है।
भट्टी ने 2 वीडियो जारी किए। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे से डायलॉग बोल रहा है। मिथुन 27 अक्टूबर को कोलकाता में अमित शाह की मौजूदगी में एक रैली में बोले थे- ‘एक नेता ने कहा था कि यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं। हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे।
डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को 4 बातें कहीं
1. मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहब, आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है।
2. हम आपकी फ्लॉप फिल्म भी देखते थे, बकवास के लिए पछताना न पड़े भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी फिल्में चाहे फ्लॉप रही हों, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है।
3. मैं धमकी नहीं देता, यह फिल्म नहीं रियल लाइफ है भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उस तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो।
4. उस जंग के बारे में मत सोचो, जो जीत नहीं सकते दूसरे वीडियो में भट्टी ने पहले मिथुन के बयान वाला वीडियो लगाया और उनके मुंह पर जूते के निशान बनाए हुए थे। इसके बाद भट्टी ने अपना फोटो लगाकर डायलॉग प्ले किया। उसमें कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए नसीहत है कि उस जंग के बारे में मत सोचो, जो तुम जीत नहीं सकते, क्योंकि जंग का नतीजा सिर्फ तुम्हारी शर्मिंदगी होगी।
मिथुन ने कोलकाता में कहा था- तुम्हें तुम्हारी जमीन में दफना देंगे
मिथुन ने कोलकाता में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा।
मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी। और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। यहां के एक नेता ने कहा था कि हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में दफना देंगे।
लॉरेंस-सलमान की सुलह करवाने की कोशिश का दावा कर चुका भट्टी
कुछ दिन पहले भी भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। इसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें।
मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके।
जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं। और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया।
हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।