सेन्यार के बाद बंगाल की खाड़ी में उठा एक और तूफान, पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Senyar, Cyclone Ditwah, Bay of Bengal, IMD Alert, Heavy Rainfall, Tamil Nadu Weather, Andhra Pradesh, Puducherry, Kerala, Telangana, Fishermen Warning, Deep Depression, India Weather Update, Storm Alert,

दिल्ली। चक्रवाती तूफान सेन्यार के कमजोर पड़ने के बीच देश के लिए एक और खतरा बढ़ गया है। बंगाल की खाड़ी में नया तूफान दितवाह बन चुका है, जिसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्री-साइक्लोन अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों तूफानों के एक साथ सक्रिय होने से दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में मौसम बिगड़ने की आशंका गहरा गई है।

IMD के अनुसार, गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव तेज होकर चक्रवात दितवाह में बदल गया। इसका सीधा असर उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 30 नवंबर तक इन राज्यों में समुद्री हवाएं तेज होंगी और लगातार बारिश जारी रह सकती है।

तमिलनाडु में शुक्रवार सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है, जबकि दक्षिणी हिस्सों में तेज बौछारें दर्ज हुईं। विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात के करीब आने पर बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

दितवाह चक्रवात के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार को पूरे तमिलनाडु में व्यापक बारिश होगी। तंजावुर, कांचीपुरम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, रानीपेट और अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं 30 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

मछुआरों के लिए सख्त चेतावनी

मौसम विभाग ने 1 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, और तमिलनाडु-पुडुचेरी तट पर मछुआरों को न जाने की सख्त सलाह दी है। जो मछुआरे पहले से समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत नजदीकी तट पर लौटने को कहा गया है। दो चक्रवातों की सक्रियता से दक्षिण भारत में मौसम बेहद खराब रहने की संभावना है और प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *