मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास स्वास्थ्य केंद्र से नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला हितग्राही को घर तक छोड़ने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराई और न ही कोई अन्य वाहन। ऐसे में दर्द से कराह रही महिला हितग्राही को उसके स्वजन हाथ ठेले से घर ले जाने को विवश हुए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक महिला हितग्राही बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी ऑपरेशन के लिए आई थी। जहां नसबंदी के बाद स्वास्थ्य प्रबंधन ने उसे घर तक छोड़ने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। खास बात यह है कि शासन द्वारा नसबंदी के बाद महिला को सम्मान के साथ वाहन से घर तक छोड़ने के लिए धनराशि दी जाती है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।
बीएमओ डॉ. चेतेंद्र कुशवाह का कहना है कि नसबंदी के बाद महिला के परिवहन के लिए शासन की तरफ से 100 रुपये का प्रविधान है, लेकिन 100 रुपये में कोई भी निजी वाहन हितग्राही को छोड़ने नहीं जाता है। ऐसे में परिवहन के नाम पर जो भी फंड आता है वह राजसात होता है। उनके अनुसार ऐसा सिर्फ बदरवास में ही नहीं, पूरे मप्र में होता है।